दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर विक्रम गोखले को दी श्रद्धांजलि, यूजर बोला- अरे वो जिंदा हैं - Vikram Gokhale

अनुपम खेर ने विक्रम गोखले का एक वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी है. इधर, यूजर्स कह रहे हैं कि सर पहले न्यूज तो कंफर्म कर लेते. अब अनुपम इस वीडियो को शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.

Anupam Kher
Anupam Kher

By

Published : Nov 24, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 2:52 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले मुंबई में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में बीते 15 दिनों से भर्ती हैं. बीते दिन एक्टर के निधन की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था और ऐसे में परिजनों को आगे आकर बताना पड़ा कि एक्टर की तबीयत गंभीर है और वह अभी वेंटिलेटर पर हैं. साथ ही यह भी बताया कि डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. वहीं, अस्पताल के पीआरओ ने भी मीडिया कॉन्फ्रेंस में एक्टर का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. इस बीच बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर से बहुत बड़ी गलती हो गई है. दरअसल, अनुपम ने विक्रम का एक वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी है. इधर, यूजर्स कह रहे हैं कि सर पहले न्यूज तो कंफर्म कर लेते. अब अनुपम इस वीडियो को शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.

मुझे दुख है कि आप इस फिल्म को नहीं देख पाए- अनुपम

अनुपम खेर ने एक्टर विक्रम का 12 दिन पुराना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नारंगी टीशर्ट पहनी हुई है. इस वीडियो में विक्रम एक कविता सुनाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा है, 'मुझे यह संदेश मेरे सबसे प्यारे दोस्त और हमारे देश के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक विक्रम गोखले का 12 दिन पहले मिला, मैंने उन्हें वापस बुलाया और कहा कि उन्होंने जो कविता भेजी है, वह अधूरी है, उनका जवाब था, 'जीवन अधूरा है, मेरे दोस्त, और हंसे. उनके निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं, मैंने फिल्म 'द सिग्नेचर' की शूटिंग खत्म की, जो मराठी फिल्म 'अनुमति' की हिंदी रीमेक है, उन्होंने कहा कब दिखा रहे हो? मैंने कहा था कि आपको दिखाने के लिए नर्वस हूं, वह जोर से हंसे और कहा तब तो अच्छा ही किया होगा, उदास हूं कि वह अब कभी इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे, आप मेरे हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे. ग्रेट एक्टर..अमेजिंग पर्सन'.

अनुपम खेर हुए ट्रोल

अब सोशल मीडिया पर अनुपम खेर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'सर पहले न्यूज तो कंफर्म कर लेते'. एक अन्य यूजर लिखता है, 'अरे सर वो जिंदा है, उनकी बेटी ने मीडिया को बताया है, आप कहां थे'. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें खुद नहीं पता कि विक्रम जिंदा है या नहीं....वो बस एक्टर के पोस्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं'.

ये भी पढे़ं :विक्रम गोखले के निधन की खबरों पर आया बेटी का बयान, बोली- पापा जिंदा हैं, कृपया दुआ कीजिए

Last Updated : Nov 24, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details