दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Watch: 'जीने का एक आसान तरीका, सुनिये! समझिये! और...', अनुपम खेर ने राजेश खन्ना के फेमस डायलॉग के साथ शेयर की Motivational Video - अनुपम खेर इंस्टाग्राम

'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर की है. तो चलिए एक नजर डालते हैं एक्टर के वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 7:30 PM IST

मुंबई: 'द कश्मीर फाइल्स' के फेम एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं. पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल, वह हर एक खास पल को अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने अपनी एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर की है, जिसमें वह जिंदगी का पाठ पढ़ाते हुए दिख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक सुंदर उदाहरण भी दिया है.

मंगलवार को अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर क्लिप अपलोड किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' का डायलॉग को जोड़ते हुए लिखा है, 'जिंदगी बड़ी होनी चाहिये, लंबी नहीं! जीने का एक आसान तरीका! सुनिये! समझिये! और शेयर करिये! जय हो.'

वीडियो में अनुपम खेर 46,400 सेकंड के लिए उदाहरण देते हुए बुराई को पीछे छोड़ जिंदगी के हसीन पलों के साथ आगे बढ़ने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. खेर के इस मोटिवेशनल वीडियो पर उनके फैंस ने सहमति जताते हुए अपना प्यार बरसाया है.

अनुपम खेर का वर्क फ्रंट
अनुपम खेर के आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टरव अगली बार कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगे, जिसमें वह जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 'इमरजेंसी' में कंगना भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म 24 दिसंबर, 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details