मुंबई: 'द कश्मीर फाइल्स' के फेम एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं. पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल, वह हर एक खास पल को अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने अपनी एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर की है, जिसमें वह जिंदगी का पाठ पढ़ाते हुए दिख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक सुंदर उदाहरण भी दिया है.
मंगलवार को अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर क्लिप अपलोड किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' का डायलॉग को जोड़ते हुए लिखा है, 'जिंदगी बड़ी होनी चाहिये, लंबी नहीं! जीने का एक आसान तरीका! सुनिये! समझिये! और शेयर करिये! जय हो.'