दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक पेग लगाने के बाद ये काम करते थे अनुपम खेर के पिता, एक्टर ने शेयर किया किस्सा - अनुपम खेर का पोस्ट

अनुपम खेर ने इस बार मां बनीं बल्कि पिता का मजेदार किस्सा शेयर किया है. दरअसल, हाल ही में अनुपम तीन महीने बाद शमिला अपने होम टाउन मां दुलारी से मिलने गए थे.

Etv Bharat एक पेग लगाने के बाद
Etv Bharat एक पेग लगाने के बाद

By

Published : Aug 27, 2022, 1:22 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्मी दुनिया से अलग सोशल मीडिया पर अपने मस्तीभरे अंदाज से भी फेमस हैं. अनुपम सामाजिक-राजनीतिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुडे अहम मुद्दों पर भी अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहते हैं. इसके अलावा अनुपम अपने माता-पिता से भी आज भी बेहद प्यार करते हैं और समय-समय पर अपनी मां संग फनी और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं.

लेकिन अनुपम ने इस बार मां बनीं बल्कि पिता का मजेदार किस्सा शेयर किया है. दरअसल, हाल ही में अनुपम तीन महीने बाद शिमला अपने होम टाउन मां दुलारी से मिलने गए थे. वहां, अनुपम खेर कुछ यादें बटोर कर अपनी कर्मभूमि मुंबई ले गए और उन्हें फिर उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है.

अनुपम ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका मां दुलारी और पिता पुष्कर दिख रहे हैं. यह तस्वीर अनुपम के माता-पिता के शादी के बाद की है. इस तस्वीर के साथ अनुपम ने बड़ा मजेदार कैप्शन देते हुए पिता की एक बात का खुलासा किया है.

ये भी पढे़ं : शादी की 37वीं सालगिरह मना रहे अनुपम खेर, मंडप से पत्नी किरण खेर संग शेयर की यादगार तस्वीर

अनुपम ने लिखा है, 'पुष्कर और दुलारी की शादी के बाद की तस्वीर, पिता जी के पुराने ट्रंक से मिली, एक पेग लगाने के बाद पिता जी अक्सर ये गाना गुनगुनाते थे. इस तस्वीर के बैकग्राउंड में पुरानी फिल्मों के पार्श्व गायक हेमंत कुमार का वो गाना 'जाने वो कैसे' भी बज रहा है.

अनुपम के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट कर खूबसूरत लिखा है. बता दें, बीती 26 अगस्त को अनुपम खेर ने अपनी शादी की 37वीं सालगिरह मनाई है. इस मौके पर अनुपम ने पत्नी किरण खेर संग शादी के मंडप की एक तस्वीर साझा की थी.

इसके अलावा अनुपम खेर ने बॉलीवुड और बनाम साउथ सिनेमा बहस में कूद हिंदी सिनेमा पर जोरदार तंज कसा था. अनुपम ने कहा था साउथ वाले कहानी बता रहे हैं और बॉलीवुड स्टार्स बेच रहा है.

ये भी पढे़ं : Bollywood VS South की बहस में कूदे अनुपम खेर, बोले वो कहानी बता रहे और हम स्टार्स बेच रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details