हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्मी दुनिया से अलग सोशल मीडिया पर अपने मस्तीभरे अंदाज से भी फेमस हैं. अनुपम सामाजिक-राजनीतिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुडे अहम मुद्दों पर भी अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहते हैं. इसके अलावा अनुपम अपने माता-पिता से भी आज भी बेहद प्यार करते हैं और समय-समय पर अपनी मां संग फनी और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं.
लेकिन अनुपम ने इस बार मां बनीं बल्कि पिता का मजेदार किस्सा शेयर किया है. दरअसल, हाल ही में अनुपम तीन महीने बाद शिमला अपने होम टाउन मां दुलारी से मिलने गए थे. वहां, अनुपम खेर कुछ यादें बटोर कर अपनी कर्मभूमि मुंबई ले गए और उन्हें फिर उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है.
अनुपम ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका मां दुलारी और पिता पुष्कर दिख रहे हैं. यह तस्वीर अनुपम के माता-पिता के शादी के बाद की है. इस तस्वीर के साथ अनुपम ने बड़ा मजेदार कैप्शन देते हुए पिता की एक बात का खुलासा किया है.
ये भी पढे़ं : शादी की 37वीं सालगिरह मना रहे अनुपम खेर, मंडप से पत्नी किरण खेर संग शेयर की यादगार तस्वीर