दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द कश्मीर फाइल्स' का असर, अनुपम खेर की यहां हो रही पूजा, देखें वीडियो

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि जब से द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई है, उसके कुछ दिनों के बाद से कुछ पंडित घर आते हैं और पूजा करके बिना कुछ मांगे चले जाते हैं.

Anupam kher
अनुपम खेर

By

Published : Mar 31, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 11:01 AM IST

हैदराबाद : बीती 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' अभी भी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की चर्चा विदेशों में भी हो रही है. वहीं, फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर अनुपम खेर रोजाना सुर्खियां बटोर रहे हैं. देश में एक धड़ा अनुपम की जमकर तारीफ भी कर रहा है. अब एक्टर के चर्चा में आने की वजह है उनका एक वीडियो, जो एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के जरिए एक्टर ने बताया है कि आज कल उनके साथ क्या-क्या हो रहा है.

इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि दो पंडित मंत्रोच्चारण कर अनुपम खेर पर फूलों से पुष्पांजलि कर रहे हैं. अनुपम खेर की पूजा भवगान के समान की जा रही है. बता दें, फिल्म में अनुपम ने कश्मीरी पंडित पुष्करनाथ पंडित का किरदार निभाया है.

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'पिछले कुछ दिनों से या यूं कहूं #TheKashmirFiles के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद से हर तीसरे-चौथे दिन मेरे घर के नीचे पंडित या पुजारी आते हैं और पूजा करके बिना कुछ मांगे चले जाते हैं. उनका आशीर्वाद पाकर मैं कृतार्थ हूं. हर-हर महादेव!' इसी के साथ उन्होंने कुछ भी हो सकता है शब्द को हैश टैग किया है'.

बता दें, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. 15 करोड़ रुपये के सस्ते बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. फिल्म में साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को पेश किया गया है.

फिल्म को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है. एक तरफ कुछ लोग कह रहे हैं कि यह मुस्लिमों के प्रति नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है, तो वहीं दूसरा धड़ा कह रहा है कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की यह कहानी अब तक क्यों छिपाकर रखी गई. वे फिल्म का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :'धूम' फेम रिमी सेन को लगा करोड़ों का चूना, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया केस

Last Updated : Mar 31, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details