मुंबई:साल 2022 बस कुछ घंटों का मेहमान है...इसके बाद साल 2023 का धूमधाम के साथ स्वागत होगा. फिल्म जगत के सितारे अपने अनुभव हो या नए साल के संकल्प को लेकर सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ पोस्ट कर रहे हैं. इस क्रम में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने साल 2022 को अलविदा कहते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने शेयर्ड वीडियो के साथ कहा कि वह कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे.
बता दें कि अनुपम खेर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर 'ऊंचाई', 'द कश्मीर फाइल्स' से लेकर 'कार्तिकेय 2' के पीछे के सीन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इन तीनों फिल्मों में अभिनेता के परफॉर्मेंस शामिल थे. वीडियो के साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है, 'मेरे प्यारे दोस्तों! आपका प्यार मुझे पिछले 38 सालों से मिल रहा है...आज मैं जो भी हूं उसमें आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन साल 2022 मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है'.