मुंबई:बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की सुपरपरहिट फिल्म'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और फैन्स के लिए मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में अनुपम खेर ने हाल ही में मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने अंकल प्यारेलाल के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन मे लिखा 'मेरे चाचा प्यारेलाल खेर जी को लगा हम फोटो खींचा रहें है! मगर हक़ीक़त कुछ और थी. सुनिए व्हिस्की और चुस्की का हमारी बातचीत में जिक्र'. वीडियो में अनुपम अपने चाचा से कहते हैं 'फोटो हम खिंचवाते हैं तो उनके चाचा पोजिशन लेकर बैठ जाते हैं. इस दौरान अनुपम, प्यारेलाल से पूछते हैं कि आपको कैसी फोटो चाहिए तो अंकल कहते हैं यार मुझे कमाल की फोटो चाहिए. इसके बाद अनुपम कहते हैं कि कमाल की फोटो के लिए चेहरा भी तो होना चाहिए. इस पर प्यारेलाल कहते हैं 'क्या किया जाए जो है यही है'.