मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर जितना अपनी एक्टिंग से फिल्मों पर छाप छोड़ने में सफल रहते हैं, उतना ही वह सोशल मीडिया परभी एक्टिव रहते हैं. इसके साथ ही वह पैपराजी के सामने भी अक्सर अहम मुद्दे पर बात करते नजर आते हैं. इस बीच अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म निर्माता नीरज पांडे की जमकर तारीफ करते नजर आए. 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने पांडे के लेखन की सराहना करते हुए कहा है कि सबसे अच्छी बात यह है कि वह जो कुछ भी लिखते हैं, वह शानदार होता है.
बता दें कि अनुपम की 'द फ्रीलांसर : द कन्क्लूजन' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह अभिनेता मोहित रैना द्वारा निर्देशित सीरीज में डॉ. आरिफ अजमल खान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस बारे में बात करते हुए कि मोहित के साथ शो में शूटिंग के दौरान उन्हें कैसा महसूस हुआ, अनुपम ने कहा कि जब मोहित ने बंदूक पकड़ाने का शॉट किया, तो वह अद्भुत था और मैंने वास्तव में इसकी सराहना की. मेरी मां उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं और यह बात वह भी जानते हैं.