हैदराबाद :बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जब से अपने चाहने वालों को यह गुडन्यूज दी है कि उन्हें 95वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर्स अवार्ड्स) में बतौर प्रजेंटर चुना गया है, तब से उन्हें चारों ओर से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. एक्ट्रेस के पति रणवीर सिंह से लेकर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. बीते दिन विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी दीपिका के इस अचीवमेंट पर उनकी खूब तारीफ की थी. कभी दीपिका पादुकोण की आलोचना करने वाले विवेक ने एक ट्वीट जारी कर कहा था अच्छे दिन. अब इस कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी बॉलीवुड की 'पद्मावत' दीपिका पादुकोण की तारीफ के पुल बांधे हैं. इसी के साथ अनुपम खेर ने एक्ट्रेस की अनदेखी तस्वीर भी शेयर कर उन्हें खूब बधाई दी है. इसके अलावा अनुपम खेर ने फिल्म 'पठान' की तारीफ के भी कसीदे पढ़े हैं.
अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम खेर ने 4 मार्च को अभी थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका पादुकोण की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट में एक तस्वीर वो भी है, जिसमें 95वें अकेडमी अवार्ड्स 2023 में बतौर प्रजेंटर शामिल होने वाले सेलेब्स के नाम लिखें है, जिसमें एक नाम दीपिका पादुकोण का भी शामिल है. इस पोस्ट को शेयर कर अनुपम खेर ने दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा है, 'प्रिय दीपिका पादुकोण, इस साल ऑस्कर सेरेमनी में प्रजेंटर चुने जाने पर आपको ढेरों बधाई, आपने हर समय सफलता की सीढ़ी पर एक कदम आगे बढ़ाया है, हम यहां एक्टर प्रिपेयर्स को आपके इस सफर का हिस्सा होने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, बतौर टीचर एक निजी पोस्ट में, मैं हमेशा जानता था कि उड़ने वाले की कोई सीमा नहीं होती, आप इससे भी आगे जाओगे, प्यार और आशीर्वाद हमेशा रहेगा, और हां पठान के लिए भी बधाईयां, जय हो'.