दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anupam Kher-Rekha : अनुपम खेर ने रेखा से कह डाली दिल की बात, बोले- मैं आपको बहुत... - अनुपम खेर रेखा पोस्ट

Anupam Kher-Rekha : वर्सेटाइल एक्टर अनुपम खेर ने एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के साथ सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपने दिल की बात कह डाली है. यहां देखिए शेयर्ड खूबसूरत पोस्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 11:02 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अनुपम खेर इंडस्ट्री के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अपने फैंस के साथ अक्सर कुछ न कुछ एंटरटेन और फ्रेशनेस से भरा पोस्ट शेयर करते रहते हैं. यही नहीं अनुपम खेर अक्सर दिल को छू लेने वाली पोस्ट के साथ सामने आते हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर अपने दिल की बात कह डाली है. अनुपम खेर की पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेखा के साथ की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अनुपम खेर ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. 'ऊंचाई' एक्टर ने लिखा कैप्शन में लिखा 'जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे कम लोग रह जाते हैं, जिनके बारे में आप कुछ कह सकते हो कि मैं कॉलेज के जमाने से आपका फैन हूं...पर रेखा जी अकेली ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें देखकर मैं आज भी कुछ शर्मा के, कुछ प्यार से और बहुत इज्जत से दिल खोल के यह कह सकता हूं कि रेखा जी! मैं आपको बहुत पसंद करता हूं और मैं आपके PowerOf Reinvention की बहुत कद्र करता हूं.

एक्टर ने आगे लिखा कि सबसे अहम बात है कि आप आज भी वैसी ही दिखती हैं जैसी मेरे कॉलेज के दिनों में दिखतीं थीं. आज भी उन्हें (रेखा) देखकर जोर से ना सही, मगर मन में तो इंसान गा ही सकता है... दिल तो बच्चा है जी! थोड़ा कच्चा है जी… इसके साथ ही हैशटैग लगाकर उन्होंने लिखा अमेजिंग रेखा जी.

यह भी पढ़ें:Anupam Kher: राम मंदिर अभिषेक में शामिल होंगे अनुपम खेर, बोले- मैं वहां जरूर जाऊंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details