दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' देख खूब रोए अनुपम खेर, एक्टर ने शेयर किया वीडियो - अनुपम खेर रोए

अनुपम खेर ने सभी से निवेदन किया कि हर भारतीय को यह फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' देखनी चाहिए.

Anupam Kher
Anupam Kher

By

Published : Jul 21, 2022, 5:19 PM IST

मुंबई: अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में आर. माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' देखी और वह काफी प्रभावित हुए. अनुपम ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपने विचार साझा किए. अभिनेता अनुपम खेर कहा कि, हर भारतीय को रॉकेट वैज्ञानिक नंबी नारायणन से माफी मांगनी चाहिए, जिन पर कभी जासूसी का गलत आरोप लगाया गया था.

आर माधवन, जिन्होंने फिल्म का निर्देशन किया है, ने पूर्व एयरोस्पेस इंजीनियर के मुख्य किरदार को भी चित्रित किया है. अनुपम ने ट्विटर पर वीडियो साझा करके अपने विचार साझा किए और कहा कि इस फिल्म को देखकर उनको रोना आया, यह नांबी के जीवन पर आधारित बेहतरीन फिल्म है.

साथ ही अनुपम खेर ने सभी से निवेदन किया कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए. अनुपम को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आर माधवन ने जिस करुणा के साथ चरित्र को चित्रित किया, उसे देखकर उन्हें दुख और गर्व दोनों महसूस हुए. यह निश्चित रूप से सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है जिसे मैंने हाल ही में देखा है.

अनुपम खेर से फिल्म की तो बहुत तारीफ की साथ ही अनुपम से रॉकेट्री अभिनेता आर माधवन की भी बहुत सरहाना की, साथ ही माधवन पर गर्व महसूस होने की बात भी रखी.

ये भी पढे़ं : 400-500 नहीं, इतने करोड़ में बनेगी फिल्म 'रामायण', रणबीर कपूर 'राम' और 'रावण' बनेंगे ऋतिक रोशन!

ABOUT THE AUTHOR

...view details