Manipur Violence पर अनुपम खेर का खौला खून, 2 महिलाओं संग हुई शर्मनाक घटना पर बोले एक्टर- सजा ऐसी दो कि रूह कांप उठे - anupam kher manipur violence
Manipur Violence : मणिपुर में सरेआम दो महिलाओं की इज्जत को निर्दयी और निर्लज पुरुषों के एक समूह ने तार-तार कर दिया है, जिससे इन आरोपियों पर पूरे देश का गुस्सा फूट रहा है. अब अनुपम खेर ने भी इस मामले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
मणिपुर
By
Published : Jul 21, 2023, 11:45 AM IST
मुंबई : मणिपुर हिंसा की आग देशभर में फैलती जा रही है. यहां अब 2 महिलाओं को बिना कपड़ों के सड़क पर घुमाते हुए उनके यौन शोषण के मामले ने देशभर में लोगों में रोष पैदा कर दिया है. इधर, बॉलीवुड स्टार्स को भी इस मामले ने झकझोर कर रख दिया है और वो इस पर बिना बयान के रह नहीं सके हैं. पहले तो अक्षय कुमार ने इस मामले पर आगबबूला होते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा सुनाने की मांग की और फिर इंसानियत को तार-तार करने वाले इस मामले जमकर भर्त्सना की. अब अक्षय कुमार के बाद इस मामले पर बॉलीवुड के शानदार एक्टर अनुपम खेर का भी खून खौला है और उन्होंने इस केस के आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा देने की मांग की है.
अनुपम खेर का खौला खून
इस मामले में आगबबूला बैठे अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'मणिपुर में हुई दो महिलाओं के साथ राक्षसी वृती वाली घटना शर्मनाक है, मन में बहुत ज्यादा क्रोध भी जागा है, मेरी राज्य सरकार/केंद्र सरकार से दरख्वास्त है कि जो इस घिनौनी हरकत के जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ऐसी सजा जिससे भविष्य में कोई सोचने से भी कांप उठे'.
बता दें, इससे पहले बॉलीवुड से अक्षय कुमार, सोनू सूद, रकुल प्रीत सिंह और फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए इस शर्मनाक बताया था.
बता दें, मणिपुर में कुछ लोगों ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनसे परेड कराई थी और कहा जा रहा है कि इन लोगों ने इन महिलाओं का यौन उत्पीड़न भी किया है. अब इस मामले से पूरे देशभर में रोष है और दोषिओं को सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठ रही है.