मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी बार-बार सुर्खियों में आ रही हैं. अंशुला बीते काफी समय से बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग चर्चा में हैं. अंशुला बॉयफ्रेंड रोहन संग अपनी रिलेशनशिप भी अप्रत्यक्ष रूप से कंफर्म कर चुकी हैं. अब अंशुला और रोहन साथ में कहां-कहां वक्त बिताते हैं, सब सोशल मीडिया पर आकर बता देते हैं. बीते दिन की ही बात है, कपल को इंडियन प्रीमियर लीग 16 के बीते दिन हुए पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबले का स्टेडियम में जाकर लुत्फ उठाते देखा गया है. अंशुला ने बॉयफ्रेंड और दोस्तों संग अपने इन्जॉय की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इन तस्वीरों को शेयर कर अंशुला ने बॉयफ्रेंड रोहन संग बिताए बीते पूर हफ्ते की झलक दिखलाई है. वहीं, आईपीएल 16 के मैदान में अंशुला को रोहन की प्यार से उंगलियों को पकड़ते देखा जा रहा है. वहीं, एक सेल्फी में लव बर्ड्स के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही है. इसके अलावा दोनों को एक जैसे दिखने वाले नाइट सूट में होटल में देखा जा रहा है. वहीं, कुछ तस्वीरों में अंशुला और रोहन की मस्ती देखी जा रही है.