हैदराबाद :हिंदी सिनेमा में देश के मशहूर और सफल उद्योगपति रतन टाटा के परिवार पर फिल्म बनने जा रही है. इस बात की जानकारी टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. बिजनेस की दुनिया के ईमानदार और नेकदिल इंसान रतन टाटा के परिवार पर फिल्म बनाने के लिए टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने हाथ मिलाया है. अब दर्शकों को रतन टाटा की दरियादिली देखने के बाद उनके परिवार को करीब से जानने का मौका मिलेगा.
सोशल मीडिया पर फिल्म का एलान
टी-सीरीज फिल्म्स और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने रतन टाटा के परिवार पर फिल्म का एलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया है. इस पोस्ट में इन्होंने बताया है कि कंपनी ने इस दिग्गज बिजनेस घराने की कहानी के राइट्स खरीद लिए हैं. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि देश को आगे ले जाने में इस परिवार की तीन पीढ़ियों ने खूब मेहनत की है. पोस्ट में लिखा है कि टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स मिलकर दुनिया के सामने देश के महान बिजनेस परिवार की कहानी पेश करने जा रहे हैं, साथ ही हैशटैग के साथ लिखा, 'द टाटा'.
क्या होगी फिल्म की कहानी?