हैदराबाद:साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा की 75वीं फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां! नयनतारा की मोस्टअवेटेड 75वीं फिल्म 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड' की रिलीज डेट आ चुकी है. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है. नीलेश कृष्णा के निर्देशन में बनी फिल्म दर्शकों को चेन्नई और त्रिची की नेचर बैकग्राउंड पर पर बनी एक खूबसूरत फिल्म की जर्नी पर ले जाएगी.
इस दिन रिलीज होगी 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा स्टारर 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड', यहां देखिए झलक - Annapoorani the Goddess of Food
Nayanthara starr Annapoorani Release Date : साउथ सुपरस्टार नयनतारा की मोस्टअवेटेड फिल्म अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है, देखिए यहां.
Published : Oct 31, 2023, 11:07 PM IST
बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. नीलेश कृष्णा के निर्देशन में बनी फिल्म अन्नपूर्णानी का संगीत थमन एस ने तैयार किया है. फिल्म का टीजर हाल ही में आउट हुआ, जिसमें नयनतारा की खूबसूरत झलक देखने मिला. अन्नपूर्णानी फिल्म में नयनतारा के साथ जय, सत्यराज, केएस रविकुमार, रेडिन किंग्सली, कुमारी सचू, कार्तिक कुमार और सुरेश चक्रवर्ती के साथ ही कई शानदार एक्टर्स अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.
आगे बता दें कि सिनेमैटोग्राफर सत्यन सूर्यन और संपादक प्रवीण एंटनी जैसे फेमस कलाकार भी फिल्म की निर्माण में शामिल हैं. नयनतारा की हालिया रिलीज जवान बंपर सफलता पाने में सफल रही और फिल्म का परफॉर्मेंस शानदार रहा. फिल्म में नयनतारा के साथ शाहरुख खान, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, भी अहम रोल में थे. एटली द्वारा निर्देशित जवान में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आईं. नयनतारा की ब्लॉकबस्टर हिंदी डेब्यू बेहद सफल रही. फिल्म 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही.