मुंबई:टीवी शो के साथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का बेहतर परफॉर्मेंस करने वाली खूबसूरत और हसीन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपने लाइफ इवेंट्स की झलक पोस्ट शेयर कर दिखाती रहती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस ने पति विकी जैन के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विकी के पांच साल साथ रहने के पल को एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि हिट टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पति विकी जैन संग प्यार भरे वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा 'पांच साल पहले इस खूबसूरत मैन को मेरे जीवन में भेजने के लिए थैंक्यू भगवान, जिसके पास एक खूबसूरत दिल है और जो दूसरों को प्यार और सम्मान देना जानता है. हमारे लिए 5 साल मुबारक हो बेबी. वीडियो में एक्ट्रेस कैजुअल आउटफिट टी शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं. वहीं, विकी जैन व्हाइट टी शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. अंकिता ने चश्मा भी लगा रखा है. दोनों के पास एक छोटे टेबल पर एक चॉकलेट फ्लेवर केक ऱखा हुआ है और साथ ही कई कैंडल भी जल रहे हैं.