मुंबई: म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा 'जुनूनियत' में 'जहान' के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अंकित गुप्ता ने साझा किया है कि कैसे वह दुनिया भर में हिंदी भाषा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर गर्व महसूस करते हैं. इस दौरान एक्टर ने भाषा के साथ अपने प्रयोग के बारे में भी खुलकर बात की. अपनी टीवी जर्नी के दौरान खास बातों को उन्होंने फैंस के साथ रखा.
बता दें कि प्यार, संगीत और दृढ़ महत्वाकांक्षा के मिश्रण के साथ टीवी शो 'जुनूनियत' दर्शकों को एक खूबसूरत यात्रा पर ले गया है. टीवी शो में अंकित, जहान के रूप में तो जॉर्डन के रूप में गौतम सिंह विग और इलाही के रूप में नेहा राणा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं. इस शो ने जटिल भावनाओं की एक कहानी बुनी गई है. इस बीच बता दें कि 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है. यह दिन एक ऐसे अवसर के रूप में सामने आता है जो हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करता है. उसी के बारे में बात करते हुए अंकित ने कहा कि 'जब मैं हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता देखता हूं, एक ऐसी भाषा जो मेरे खून में है बहुत गर्व होता है.