नई दिल्लीः फागुन का महीना चल रहा है. सभी तरफ होली की मस्ती छाई है. इससे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री कैसे अछूता रह सकता है. अंजना सिंह का वीडियो विंध्याचल नगरिया में रंग बरसे.. गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यूट्यूब चैनल B4U Bhojpuri पर फिल्म 'जय मां विंध्यवासिनी' का वीडियो आज जारी किया गया है. इस गाने को जितेंद्र सिंह ने गाया है. इसमें मुख्य स्टार कास्ट अंजना सिंह और अमरीश सिंह हैं. गाने में गीत और संगीत मुन्ना दुबे का और विष्णु शंकर बेलु ने इसमें निर्देशन किया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
विंध्याचल नगरिया में रंग बरसे .. गाने में अंजना और अमरीश
बेटी के साथ ..में थोड़ा तेरी आंखों पर मर गया मचा मचा रही धमाल
भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी बेटी अदिति के सोशल मीडिया पर फोटो, रिल्स और वीडियो लगातार शेयर करते रहती हैं. में थोड़ा तेरी आंखों पर मर गया. में थोड़ा तेरी आंखों पर मर गया के गाने पर बनाये गये रिल्स को अंजना द्वारा अदिति के साथ बनाये रिल्स को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी बेटी अदिति की तारीफ करते हुए एक फैंस ने लिखा, अंजना तूझ से भी ज्यादा सॉलिड एक्टिंग हमारी लिटिल क्वीन कर रही हैं. एक दूसरे फैंस ले लिखा मैम मेरा सपना है आपसे मिलना. मां-बेटी के रिल्स को फैंस खूब पसंद करते हुए लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
अंजना सिंह ने इंडस्ट्री में भोजपुरी फिल्म 'एक और फौलाद' से डेब्यू किया था. वहीं भाग ने बचे कोई भोजपुरी सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इनका जन्म 7 अगस्त 1990 को एक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनका जन्म हुआ है. लव और राजनीति, नागराज और सनकी दारोगा उनकी प्रमुख फिल्में हैं. इसके अलावा इन्होंने लहु के दो रंग, लावारिस, दिल लग गईल ओडनिया वाली, राजा जी आई लव यू, संसार, वर्दी वाला गुंडा, दिलदार सांवरिया, तू ही मेरी जान हो राधा, हथकड़ी, कौन भरी हमार मांग, आंधी तूफान, एक निरहुआ सरफिरा, बाबा रंगिला, प्यार महोब्बत जिंदाबाद, दिल लागल दुपट्टावाली से, दिल लागल ओढ़निया वाली से, बिहारी रिक्शावा, गर्दा, कट्टा तानल दुपट्टा पर, त्रिशुल, बद्रीनाथ, खुद्दार, शिवा बनल डॉन, मुन्ना मवाली सहित कई फिल्मों में काम किया है. इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड शो लंदन में बेस्ट एक्ट्रेस व्यूवर्स च्वाइस (2017), मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड शो (2018) में बेस्ट भोजपुरी अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है.
हॉट केक के नाम से जानी जाती हैं अंजना
बता दें कि फोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह इंडस्ट्री में हॉट केक के नाम से जानी जाती हैं. अंजना ने यश कुमार के साथ लव मैरिज किया था, लेकिन उनका मैरिज लाइफ तब दरार आ गई जब उनके पति के लाइफ में किसी दूसरी महिला ने इंट्री लिया. अंततः यश कुमार ने अंजना को तालाक देकर निधि झा के साथ शादी के बंधन में बंध गये. तालाक के बाद से निधि अपने बेटी के साथ सिंगल मदर के रूप में रह रही है.
ये भी पढ़ें-Monalisa Hot Photos : पिंक ब्रालेट में टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने हिला डाला इंटरनेट, तस्वीरों से मचा हंगामा