हैदराबाद : फिल्म 'पठान' का विवादित गाना 'बेशर्म रंग' बीते दस दिनों से चर्चा में बना हुआ है. यूट्यूब पर यह गाना लोगों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है. ऐसे में इस कंट्रोवर्शियल सॉन्ग को यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. अब सोशल मीडिया स्टार और गूगल की सर्च लिस्ट 2022 में टॉप 10 में शामिल हुईं अंजलि अरोड़ा ने इस गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं. अंजलि ने 'बेशर्म रंग' पर अपने अंदाज में डांस किया है और फैंस के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर छोड़ दिया है. बता दें, अंजलि को इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं.
अंजलि ने 'बेशर्म रंग' पर बेधड़क होकर बनाई रील
सॉन्ग 'काचा बादाम' पर रील बनाकर सोशल मीडिया स्टार बनीं अंजलि ने गाने 'बेशर्म रंग' पर भी बेधड़क होकर डांस किया है. पहले तो अंजलि ने इस गाने पर एक्ट्रेस दीपिका के शुरुआती स्टेप्स फॉलो किए फिर बाद में अंजलि ने अपने डांस मूव्स का जलवा दिखाया. अंजलि को रील में छोटे-छोटे कपड़ों में डांस करते देखा जा रहा है. अब अंजलि के फैंस उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स हैं ऐसे में है जो उनपर फब्तियां कस रहे हैं.
यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
अब जब अंजलि का ये वीडियो उनके फैंस के बीच पहुंचा तो वे पहले तो इसे देखकर बेहद खुश हुए और फिर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अंजलि का एक फैन उनकी तारीफ में लिखता है, 'छा गई हैं आप'. वहीं, दूसरा फैन लिखता है, आपका भी जवाब नहीं है'.