दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'एनिमल' के विलेन बॉबी देओल ने पापा धर्मेंद्र को विश किया बर्थडे, दिग्गज स्टार ने काटा 7 Tier केक - Dharmendra 88th birthday

Animal's Villain 'Abrar Haque' Bobby Deol : बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही फिल्म एनिमल में विलेन के रोल में दिख रहे बॉबी देओल ने आज 8 दिसंबर को 88वां जन्मदिन मना रहे स्टार फादर धर्मेंद्र को बर्थडे विश किया है.

Animal
बॉबी देओल और धर्मेंद्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 2:10 PM IST

हैदराबाद :इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज 88वां बर्थडे है. इस खास मौके पर हिंदी सिनेमा के ही-मैन को परिजनों और फैंस से बधाईयों के साथ खूब प्यार मिल रहा है. धर्मेंद्र को पहले उनके बड़े बेटे सनी देओल और बेटी ईशा देओल समेत कई फैंस ने बर्थडे विश किया था. अब फिल्म एनिमल में विलेन अबरार हक का किरदार कर दुनियाभर में छाए एक्टर बॉबी देओल ने अपने पापा धर्मेंद्र को उनके 88वें जन्मदिन पर विश किया है.

इस मौके पर बॉबी ने पापा धर्मेंद्र संग अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा धर्मेंद्र को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, आपको सबसे ज्यादा प्यार पापा, अपने बेटे पर आशीर्वाद बनाए रखना. बॉबी ने जो दो तस्वीरें शेयर की हैं, वो उनके घर की हैं. इसमें बॉबी ने क्रीम रंग की पैंट पर काली टी-शर्ट पहनी हुई और धर्मेंद्र को काली पैंट पर मस्टर्ड कलर शर्ट में देखा जा रहा है.

फैंस भी दे रहे बधाई

वहीं, बॉबी के पापा के नाम बर्थडे पोस्ट पर उनके फैंस खूब बधाईयां दे रहे हैं. इस पोस्ट पर बॉबी की फैन फॉलोअर्स दिख रहे हैं और वो बॉबी के बिग कमबैक से खुश नजर आ रहे हैं. कई फैंस हैं जो बॉबी देओल के कमबैक के बाद और फिल्मों की मांग कर रहे हैं.

बता दें, बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन अबरार हक का रोल प्ले किया है. फिल्म में बॉबी का रोल 15 मिनट का भी नहीं है और उनके स्टाइटल, लुक और एक्टिंग का फैंस पर खूमार छा गया है. बॉबी रातोंरात इस फिल्म से हिट हो गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' के विलेन बॉबी देओल के पापा धर्मेंद्र का बर्थडे, सनी-ईशा समेत फैंस ने दिग्गज स्टार को किया विश
Last Updated : Dec 8, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details