हैदराबाद :इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज 88वां बर्थडे है. इस खास मौके पर हिंदी सिनेमा के ही-मैन को परिजनों और फैंस से बधाईयों के साथ खूब प्यार मिल रहा है. धर्मेंद्र को पहले उनके बड़े बेटे सनी देओल और बेटी ईशा देओल समेत कई फैंस ने बर्थडे विश किया था. अब फिल्म एनिमल में विलेन अबरार हक का किरदार कर दुनियाभर में छाए एक्टर बॉबी देओल ने अपने पापा धर्मेंद्र को उनके 88वें जन्मदिन पर विश किया है.
इस मौके पर बॉबी ने पापा धर्मेंद्र संग अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा धर्मेंद्र को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, आपको सबसे ज्यादा प्यार पापा, अपने बेटे पर आशीर्वाद बनाए रखना. बॉबी ने जो दो तस्वीरें शेयर की हैं, वो उनके घर की हैं. इसमें बॉबी ने क्रीम रंग की पैंट पर काली टी-शर्ट पहनी हुई और धर्मेंद्र को काली पैंट पर मस्टर्ड कलर शर्ट में देखा जा रहा है.