दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल पार्क' में रहेंगे या नहीं विलेन बॉबी देओल, बोले- नहीं कर सकता...

Bobby Deol On Animal Park : बॉबी देओल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' में अपने विलेन रोल को लेकर जमकर तारीफें बटोर रहे हैं. ऐसे में एक्टर 'एनिमल पार्क' में रहेंगे या नहीं इस पर बात की. जानिए एक्टर ने क्या दिया हिंट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 8:15 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टरबॉबी देओल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' में शानदार काम कर छा गए हैं. हर किसी की जुबान पर विलेन बॉबी का नाम चढ़ा हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी वह राज कर रहे हैं. इस बीच अब दर्शक और उनके फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि 'एनिमल' के दूसरे भाग 'एनिमल पार्क' में वह रहेंगे या नहीं. ऐसे में बॉबी देओल ने संदीप रेड्डी वांगा की जमकर तारीफ करते हुए बताया कि वह एनिमल पार्क का हिस्सा बनेंगे या नहीं.

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान 'एनिमल' स्टार ने कहा कि 'मैं 'एनिमल पार्क' में हूं या नहीं, यह बाद में ही पता चलेगा, मैं अभी इसका खुलासा नहीं कर सकता'. एनिमल में अपने छोटे लेकिन शानदार काम से दर्शकों को अट्रैक्ट कर लिए हैं. बातचीत के दौरान बॉबी ने एनिमल फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की जमकर तारीफ की है. एक्टर ने कहा कि 'मैंने संदीप रेड्डी वांगा जैसा प्रतिभाशाली कोई नहीं देखा. उनका दृढ़ विश्वास है कि अगर आप इसे एक बार देखेंगे तो दोबारा देखना चाहेंगे. उन्होंने मेरी फिल्में देखी है और वह मेरी ताकत और कमजोरियों को जानते है.

एक्टर ने कहा कि उन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी है और उन्होंने मुझे मौका दिया और उन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी है. संदीप रेड्डी वंगा एक प्रतिभाशाली निर्देशक हैं और उन्होंने यह फारसी गाना खोजा है. वहीं, फिल्म में हिंसा पर भी उन्होंने खुलकर बात की और कहा कि यह एक भावना है. जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इतनी हिंसा क्यों है. यहां सबके अंदर का जानवर जाग जाता है. इस प्रकार की हिंसा समाज में मौजूद है और यह यहां केवल आभास दे रह है.

मैं ऐसी भूमिकाओं की तलाश में था जो चुनौतीपूर्ण हो और मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर हो. मैंने किरदार को महसूस किया, मैंने उसे खलनायक के रूप में नहीं सोचा. मैंने एक बच्चे को देखा जो अपने दादा को खुद को मारते हुए देखने के बाद सदमे में था और उसने अपनी आवाज खो दी थी. उसने अपनी मौत का बदला लेने की कसम खाई. मैं उन्हें एक परिवार-उन्मुख व्यक्ति के रूप में देखता हूं.

यह भी पढ़ें:'जमाल कुडू' कब-किसने गाया पहली बार, क्या है इसका मतलब और बोल, जानें 'एनिमल' में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग का पूरा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details