दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' ट्रेलर के ये 5 खौफनाक सीन मचा रहे बवाल, कमजोर दिल वाले संभलकर देखें - rashmika in animal trailer

Animal Trailer: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' का खौफनाक ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. जो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. आइए आपको ट्रेलर के 5 ऐसे सीन के बारे में बताते हैं जो दिमाग को हिला कर रख देंगे. इन्हें कमजोर दिल वाले ना ही देखें तो बेहतर है...

Animal Trailer
एनिमल ट्रेलर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:31 PM IST

मुंबई:23 नवंबर को रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में रणबीर के साथ ही अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल ने भी अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है. साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में 5 सीन ऐसे हैं जो आपका दिमाग हिलाकर रख देंगे. आइए आपको रूबरू करवाते उन सीन्स जो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं. एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

रणबीर कपूर-अनिल कपूर Role Reversal
ट्रेलर की शुरूआत रणबीर कपूर और अनिल कपूर के रोल रिवर्सल वाले सीन के साथ होती है. दोनों एक सीन रीक्रिएट करते हैं जिसमें रणबीर अपने पिता द्वारा किया गया बिहेवियर दोहराते हैं. बचपन में रणबीर का किरदार माइकल जैक्सन के म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल नहीं हुआ क्योंकि उस दिन उसके पिता का बर्थडे था. सीन के आखिरी में रणबीर अनिल कपूर को आभास दिलाते हैं कि वे किस तरह उन पर चिल्लाए थे और अनिल कपूर उनके बिहेवियर से शॉक रह जाते हैं.

रणबीर कपूर- अनिल कपूर Role Reversal Scene

रश्मिका मंदाना का इमोशनल सीन
ट्रेलर का एक और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है रश्मिका मंदाना का जो रणबीर की वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं. रश्मिका फिल्म में इमोशनल एंगल लेकर आती हैं. वे रणबीर को याद दिलाती हैं कि वे कैसे इंसान से जानवर बन रहे हैं. एक मोमेंट पर जब वे बोलती हैं कि उस दिन रणबीर के पापा को मर जाना था तब रणबीर का कैरेक्टर यानि अर्जुन गुस्से में उनका गला पकड़ लेते हैं.

रश्मिका मंदाना का इमोशनल सीन

रणबीर का Transformation
ट्रेलर में रणबीर कपूर का कैरेक्टर अगले ही मोमेंट में एकदम से बदल जाता है. जैसे-जैसे स्टोरी आगे बढ़ती है रणबीर का किरदार ज्यादा खुंखार और खतरनाक बन जाता है. अपने पापा के साथ Role Reverse वाला सीन हो या उन पर गोली चलाने वाले से बदला लेने वाला, रणबीर अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लेते हैं. कई जगह पर रणबीर को खुन खराबा करते हुए और जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है.

रणबीर कपूर का Transformation

जब अनिल कपूर को गोली लगती है
एक सीन आता है जब अर्जुन यानि रणबीर कपूर के पिता को गोली मार दी जाती है. यह सीन चौंकाने वाला है क्योंकि इसके बाद ही रणबीर कपूर का खतरनाक किरदार अपने असली रूप में आता है. वे गुस्से में कहते हैं कि जिसने भी मेरे पापा पर गोली चलाई मैं वादा करता हूं अपने हाथ से गला काटूंगा उसका.

अनिल कपूर को लगी गोली

खून से लथपथ बॉबी देओल
ट्रेलर का सबसे खतरनाक और अट्रैक्टिव अपीयरेंस था-बॉबी देओल का. टीजर में कम लेकिन धांसू रोल प्ले के बाद फैंस को बॉबी के रोल को लेकर काफी एक्साइमेंट था. ट्रेलर में बॉबी को टीजर से ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है. वहीं उनका कैरेक्टर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है क्योंकि वे बिना बोले फिल्म में सिर्फ अपने एकस्प्रेशन से धमाल मचाने वाले हैं. ट्रेलर में बॉबी और रणबीर का आमना सामना होता है और बॉबी खून से लथपथ हो रणबीर के ऊपर लेटकर सिगरेट पीते हैं. बिना बोले केवल एक्सप्रेशन से ही बॉबी का किरदार ट्रेलर में छा जाता है.

बॉबी देओल की धांसू एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details