हैदराबाद : मारकाट, खून-खराबा और दमदार एक्शन से भरपूर रणबीर कपूर, रश्मिका मंदान, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के ट्रेलर का इंतजार अब खत्म हो चुका है. आज 23 नवंबर को मेकर्स ने एनिमल का ट्रेलर दर्शकों के हवाले कर दिया है. जी हां, रणबीर कपूर के खूंखार रोल वाली फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एनिमल का टीजर पहले ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर चुका है और अब ट्रेलर देख रूह कांपने वाली है. एनिमल का ट्रेलर देखते ही बन रहा है और इसे देखने के बाद दर्शकों की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.
थिएटर लेकर जाएगा एनिमल का ट्रेलर
'एनिमल' के 3.33 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत रणबीर कपूर और अनिल कपूर के धांसू सीन से होती है. धांसू इसलिए क्योंकि इस सीन में रणबीर कपूर की एक्टिंग में शानदार पागलपन देखा जा रहा है. ट्रेलर का यह पहला ही सीन रोंगटे खड़े करने लायक है. इसके बाद ट्रेलर का अगला सीन रणबीर के बचपन और कॉलेज के दिनों के रोल में जाता है. अगले ही पल रणबीर का एनिमल लुक देखने को मिलता है, जो जानवरों की तरह लोगों का मारना-काटना शुरू कर देता है.
रणबीर को अपने पिता अनिल से लाख शिकायत होने के बाद भी इतनी हमदर्दी, प्यार और लगाव है कि वो उनके लिए किसी को भी मौत के घाट उतारने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं, अनिल कपूर भी समझ जाते हैं कि उनका बेटा एक क्रिमिनल है. वहीं, ट्रेलर के अंत में बॉबी देओल की खौफनाक एंट्री ने साबित कर दिया है कि एनिमल पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिला देगी.