दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

10 मिनट तक के लिए धड़कना बंद हो गया था श्रेयस तलपड़े का दिल, 'एनिमल' स्टार बॉबी देओल का खुलासा - श्रेयस तलपड़े

Animal Star Bobby Deol : श्रेयस तलपड़े के हार्ट अटैक की खबर सुनने के बाद बॉबी देओल ने एक्टर की पत्नी को कॉल किया था. जहां श्रेयस की पत्नी ने बॉबी देओल को बताया आखिर एक्टर के साथ क्या हुआ था.

Animal Star Bobby Deol
श्रेयस तलपड़े का दिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 3:55 PM IST

मुंबई : 'गोलमाल' और 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की फुल कॉमेडी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े अब ठीक हैं. बीती 14 दिसंबर को उनको दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद एक्टर की एंजियोप्लास्टी हुई थी. इस खबर से श्रेयस के फैंस चिंतित हो गये थे. वहीं, जब आज 15 दिसंबर की सुबह एक्टर की पत्नी दीप्ति श्रेयस तलपड़े ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया तो फैंस को राहत की सांस मिली. दीप्ति ने सोशल मीडिया पर आकर एक लिखित बयान जारी किया था. इस बयान में दीप्ति ने बताया था कि उनके पति की हालत स्थिर है और बहुत जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.

अब श्रेयस तलपड़े के साथ फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में काम चुके और हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' से दुनियाभर में छाए एक्टर बॉबी देओल ने श्रेयस को पड़े हार्ट अटैक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

10 मिनट के लिए धड़कना बंद हो गया था दिल

'एनिमल' की सक्सेस के बाद से चर्चा में चल रहे एक्टर बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया है, 'मेरी बात श्रेयस तलपड़े की पत्नी से हुई थी, वह बहुत परेशान थीं, उन्होंने मुझे बताया कि श्रेयस का दिल तकरीबन 10 मिनट तक के लिए रुक गया, इसे देखते हुए उनकी एंजियोप्लास्टी हुई'.

श्रेयस तलपड़े की पत्नी का स्टेटमेंट

बता दें, श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक लिखित स्टेटमेंट जारी कर लिखा था, दोस्तों, मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मेरी पति की हालत पर चिंता जताई और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की, मुझे आपको यह बताते हुए बहुत तसल्ली मिल रही है कि उनकी तबीयत अब स्थिर है और वो कुछ दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे, रिस्पॉन्सिव मेडिकल टीम के साथ-साथ में एक्सपर्टिस के प्रति आभार जताती हूं, इसी के साथ मैं आपसे हमारी निजता को बनाए रखने का भी अनुरोध करती हूं, आपका यह निस्वार्थ सपोर्ट हमें मजबूती दे रहा है.

ये भी पढे़ं : श्रेयस तलपड़े की पत्नी ने जारी किया स्टेटमेंट, बोलीं- मेरे पति की तबीयत अब स्टेबल है, कुछ दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details