मुंबई: बॉबी देओल इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में वह विलेन का किरदार निभाते नजर आए हैं. रणबीर कपूर और बॉबी देओल का एक्शन सीन दर्शकों और फैंस को काफी पसंद आया है. फिल्म में बॉबी के नए अवतार को सबने खूब सराहा है. इस बीच एक्टर की आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
राघव चड्ढा के एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर आप नेता और एक्टर बॉबी देओल की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एनिमल एक्टर जहां व्हाइट शर्ट और ब्लेजर सेट में नजर आ रहे हैं, वहीं आप नेता को व्हाइट शर्ट पर गोल्डन सदरी और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है. दोनों किसी बात पर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.