हैदराबाद : रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. एनिमल की कमाई अंबर छूती जा रही है. एनिमल कमाई के साथ-साथ साल 2023 की बड़ी हिट फिल्मों की कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़ी जा रही है. पहले टाइगर 3 और फिर गदर 2 अब एनिमल ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एनिमल की 7 दिनों कुल कमाई सामने आ गई है. एनिमल आज 8 दिसंबर को अपनी रिलीज के आठवें दिन में चल रही है.
एनिमल ने पठान को पछाड़ा
बता दें, एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. एनिमल ने एक हफ्ते में घरेलू सिनेमा पर 300 करोड़ के पार का आंकड़ा पार कर लिया है. एनिमल का घरेलू कलेक्शन 338.85 हो गया और वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 563.3 करोड़ हो चुका है. ऐसे में एनिमल ने अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन से पठान के घरेलू कलेक्शन कलेक्शन 543 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जबकि पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1048 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ना बाकी है.
6 दिनों में गदर 2 को छोड़ा था पीछे
एनिमल बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब फिल्म ने महज 6 दिनों के कलेक्शन से गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन 524 करोड़ को पीछे छोड़ दिया था सनी देओल और अमीषा पटेल 'गदर 2' मौजूदा साल की 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए थे.
2023 की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्में
जवान- 1100 करोड़ से ज्यादा
पठान- 1000 करोड़ से ज्यादा
एनिमल - 563.3 करोड़ (7 दिनों में)....ताबड़तोड़ कमाई जारी है...
गदर 2 - 524 करोड़
टाइगर 3 - 463 करोड़
एनिमल अपने छठे दिन की कमाई से साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान और पठान क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर हैं. अब देखना होगा कि क्या रणबीर कपूर की यह हाई-वोल्टेज वॉयलेंस फिल्म जवान और पठान को पछाड़ पाएगी.
एनिमल घरेलू कलेक्शन
पहला दिन- 63 करोड़