हैदराबाद: रणबीर कपूर ने एक बार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम की है. बीते साल 2022 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से बॉक्स ऑफिस पर राज कर चुके रणबीर कपूर का अब 'एनिमल' से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड़ 116 करोड़ का कलेक्शन कर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. 'एनिमल' तीन दिन में 300 करोड़ की कमाई पार कर चुकी है. फिल्म अपने पहले वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म आज 4 दिसंबर को अपने पहले सोमवार में एंटर कर चुकी है. आइए जानते हैं एनिमल का कुल कलेक्शन और उसके चौथे दिन की कमाई क्या है? जानेंगे एनिमल कैसे तोड़ा पठान को रिकॉर्ड और कैसे बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
एनिमल का कलेक्शन
एनिमल ने पहले दिन (शुक्रवार) घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 63 करोड़ और वर्ल्डवाइड 116 करोड़ रुपये से खाता खोला था. फिल्म ने शनिवार यानि दूसरे दिन 66.27 करोड़ घरेलू सिनेमा पर कलेक्शन किया था और जिससे 'एनिमल' का इंडिया में दो दिनों का कलेक्शन 129.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड 236 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन हो गया था. वहीं, 'एनिमल' हिंदी सिनेमा में 'जवान' और 'पठान' के बाद दो दिनों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म भी बन गई है.
पठान को पछाड़ की जवान की बराबरी
हॉलीडे वाले दिन यानि संडे (3 तीसरे दिन) को फिल्म ने सभी भाषाओं में 72.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एनिमल ने पहले वीकेंड इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड फिल्म 360 करोड़ रुपये कमा चुकी है. बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने पहले वीकेंड इंडिया में 206 करोड़ और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म 'पठान' ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 280.75 और इंडिया में 166 करोड़ का नेट कारोबार किया था.
एनिमल कलेक्शन डे वाइज