दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर छाई रणबीर-रश्मिका की 'एनिमल', मुंबई समेत इन शहरों में चलेगा मिडनाइट शो - एनिमल अनिल कपूर

Animal Midnight Shows : हाल ही में रिलीज रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रह रहे हैं. इस बीच खबर है कि बढ़ती मांग के कारण मुंबई समेत अन्य शहरों में मिडनाइट शो चलेगा. यहां जानिए कौन-कौन से शहर हैं लिस्ट में शामिल.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 8:02 PM IST

मुंबई:एनिमल, एनिमल, एनिमल...1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल, अनिल कपूर स्टारर एक्शन-थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर बंपर धमाका कर रही है और दर्शक शानदार फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में बेहद उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. ऐसे में जानकारी के अनुसार अब मुंबई, सूरत के साथ ही अहमदाबाद में भी फिल्म का मिडनाइट शो चलेगा. जानकारी के अनुसार यह फैसला फिल्म के टिकटों की कमी के कारण लिया गया.

जानकारी के अनुसार फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से ही दर्शक बेहद एक्साइटेड नजर आए और परिणाम स्वरुप एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन कर लिया. वहीं, रिलीज के बाद प्रशंसक सिनेमाघरों में एक्शन-थ्रिलर देखने के लिए उमड़ पड़े और आलम यह रहा कि धड़ल्ले से बिक रहे मूवी टिकटों की भारी कमी देखी गई. ऐसे में थिएटर मालिकों को दर्शकों के लिए सुबह और देर रात शो चलाने का फैसला लेना पड़ा.

आगे बता दें कि 1 दिसंबर को रिलीज के बाद भारी सफलता के बाद एनिमल के शो रात 1 बजे और सुबह 5:30 बजे तक होंगे. रिपोर्ट के अनुसार एनिमल शो मुंबई के साथ ही सूरत और अहमदाबाद में भी चलेगा. आधी रात के बाद के शो के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि मुंबई के मैक्सस सिनेमा में 1 बजे, 2 बजे और सुबह 5:30 बजे के शो होंगे. इस बीच, गोरेगांव के पीवीआर ओबेरॉय मॉल ने रात 12:30 बजे का शो टाइम बनाया है. जहां अंधेरी के पीवीआर सिटी मॉल में अब 1:05 बजे का शो होता है, वहीं भांडुप में मैग्नेट मॉल के सिनेपोलिस में अब 1:15 बजे का शो होता है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.

यह भी पढ़ें:'एनिमल' बनी रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, एक्टर ने अपनी ही इन 5 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details