मुंबई : रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म एनिमल का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है. बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर 22वें दिन की रिलीज में चल रही है. वहीं, 21 दिसंबर को डंकी और 22 दिसंबर यानि आज साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार भी रिलीज हो चुकी है. इस बीच एनिमल ने कमाना नहीं छोड़ा है. वहीं, एनिमल ने 21 वें दिन करिश्मा कर डाला और सनी देओल के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म गदर 2 (11 अगस्त 2023 रिलीज डेट) को पीछे छोड़ दिया है.
एनिमल की 21वें दिन की कमाई
बता दें, डंकी और सालार की आंधी के बीच बॉक्स ऑफिस पर टिकी एनिमल ने 21वें दिन 2.50 करोड़ का कारोबार किया है. इससे फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 531.34 करोड़ हो गया है. वहीं, गदर 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 524 करोड़ का है, जो उसने 50 दिनों में कमाया है. एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 862.21 करोड़ हो गया है.
- टॉप डोमेस्टिक कलेक्शन बॉलीवुड फिल्में
जवान- 640 करोड़
पठान 543 करोड़
दंगल- 542.34 करोड़
एनिमल -531.34 करोड़ (22 दिन)
गदर 2 - 525.7 करोड़
- टॉप वर्ल्डवाइ़ड कलेक्शन बॉलीवुड फिल्में