हैदराबाद : रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के किरदारों से पॉपुलर हो रही फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते पूर कर चुकी है. एनिमल बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने अपने 14 दिनों का शानदार सफर किया है. इन 14 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है और अब रणबीर की फिल्म एनिमल इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनने के खिताब से कुछ ही कदम दूर है. आइए जानते हैं आखिर एनिमल ने अपने 14वें दिन कितनी कमाई की और 15वें दिन की कमाई से क्या एनिमल 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी.
एनिमल की 14वें दिन की कमाई
रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' की 13 दिनों की कुल कमाई 772.33 करोड़ हो चुकी है. इसी के साथ 'एनिमल' ने आमिर खान स्टारर पीके के 769.89 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 'एनिमल' ने 13वें दिन वर्ल्डवाइड 14.6 करोड़ का कलेक्शन किया था और अब 14वें दिन 12.12 करोड़ का कारोबार किया है. बता दें, फिल्म एनिमल का तीसरा वीकेंड आज 15 दिसंबर से शुरू हो गया है और अब कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अपने तीसरे वीकेंड से पहले ही 800 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी.
बता दें, इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 557.9 और नेट कलेक्शन 474.84 करोड़ हो चुका है. ऐसे में एनिमल अपने तीसरे वीकेंड में इंडिया में 500 करोड़ का नेट कलेक्शन भी करती आ रही है.
'एनिमल' के पास बचा है एक हफ्ता
बता दें, 21 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी और साउथ सुपरस्टार प्रभास की सालार रिलीज (22 दिसंबर) होने जा रही है. ऐसे में एनिमल के पास 20 दिसंबर तक के दिन खुलकर कमाने का मौका है. अगर इस वीकेंड कुछ कमाल हुआ तो एनिमल की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन जवान और पठान रिकॉर्ड तोनड़ना एनिमल के लिए आसान नहीं होगा. बता दें, पठान और जवान 1000-1000 से ज्यादा की कमाई कर टॉप पर जगह बनाए हुई हैं.
एनिमल की वर्ल्डवाइड कमाई (DAY WISE)
पहला दिन (शुक्रवार )- 116 करोड़
दूसरा दिन (शनिवार)- 120 करोड़ (कुल कमाई 236 करोड़ )
तीसरा दिन (रविवार)- 120 करोड़ (कुल कमाई 356 करोड़)
पहला वीकेंड- 356 करोड़
चौथा दिन (सोमवार)- 69 करोड़ (कुल कमाई 425 करोड़)