हैदराबाद : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर हाइप फिल्म एनिमल ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर ही दिया. एनिमल देखने के लिए रणबीर के फैंस कितने बेचैन थे, फिल्म की पहले दिन की कमाई ने बता दिया है. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगाकर शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्में जवान और पठान को पछाड़ दिया है. डे 1 एनिमल से जितनी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी, फिल्म ने उससे भी ज्यादा का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म एनिमल से हिंदी दर्शकों को अपने पाले में ले लिया है. फिल्म एनिमल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की और पठान, जवान, गदर 2, टाइगर 3 आदि फिल्मों का रिकॉर्ड कैसे तोड़ा आइए जानते हैं.
एनिमल का डे वन कलेक्शन
एनिमल ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ से ज्यादा है. रणबीर कपूर के करियर की एनिमल अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई है.....
ये भी पढ़ें...'संजू का..ब्रह्मास्त्र का'...सबका रिकॉर्ड तोडे़गी 'एनिमल', ये हैं रणबीर कपूर की 5 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में |
जवान, पठान समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें, रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल से पठान की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये कमाए थे. पठान ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 106 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन एनिमल ने 100 करोड़ का किया है. वहीं, टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ (घरेलू) और वर्ल्डवाइड (94 करोड़) का कलेक्शन किया था, एनिमल ने टाइगर 3 को पहले दिन की कमाई से पछाड़ दिया है.