हैदराबाद :फिल्म आशिकी 3 की काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है. साल 2013 में आशिकी 2 बनी थी और अब 10 साल बीत चुके फिल्म आशिकी 3 का इंतजार करते-करते. आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन का नाम फाइनल बताया जा रहा है तो वहीं फिल्म को अभी तक एक्ट्रेस ने नहीं मिल रही थी. हालांकि आशिकी 3 के लिए कई एक्ट्रेस के नाम सामने भी आए थे, लेकिन अब आशिकी 3 में रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर सुपरहिट फिल्म एनिमल से हिट हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम फाइनल बताया जा रहा है. जी हां, आशिकी 3 में अब कार्तिका आर्यन भाभी 2 यानि तृप्ति डिमरी संग रोमांस करेंगे.
गौरतलब है कि टी-सीरीज के मालिक और फिल्म आशिकी 3 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें फिल्म आशिकी 3 के लिए साइन कर लिया है. फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म एनिमल की ह्यूज सक्सेस के बाद से तृप्ति डिमरी खूब चर्चित हो रही हैं और फैंस को उनका काम पसंद आ रहा है. तृप्ति को अब भाभी 2 के नाम से जाना जाता है.