हैदराबाद : रणबीर कपूर इस वक्त अपनी हाइप फिल्म 'एनिमल' से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. फिल्म ने 10 दिनों 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के टॉप एक्टर्स को चिंता में डाल दिया है. 'एनिमल' दिन ब दिन बॉक्स ऑफिस पर अपने तगड़े कलेक्शन से बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. 'एनिमल' को साउथ सिनेमा के नए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है. संदीप और रणबीर की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. वहीं, बॉबी देओल फिल्म में अपनी स्टेलर परफॉर्मेंस से आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. 'एनिमल' ने 10 वें दिन 700 करोड़ (वर्ल्डवाइड) का आंकड़ा पार कर इंडियन सिनेमा की 10वीं 700 करोड़ी फिल्म का टैग अपने नाम कर लिया है. इस लिस्ट में एनिमल ने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की इन 6 फिल्मों को पानी पिला दिया है.
- इंडियन सिनेमा की 700 करोड़ी क्लब फिल्में
दंगल- 2023.81 करोड़
बाहुबली 2- 1810.59 (साउथ)
आरआरआर 1387.26 करोड़ (साउथ)
केजीएफ चैप्टर- 1250 करोड़ (साउथ)
जवान- 1148.32 करोड़
पठान- 1050.30 करोड़
बजरंगी भाईजान- 969.06 करोड़
सीक्रेट सुपरस्टार - 905.7 करोड़
पीके- 769.89 करोड़
एनिमल- 717.46 करोड़ .....कमाई जारी
- इन बॉलीवुड-साउथ फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
रोबोट 2 (2.0)- 699 करोड़
जेलर- 650 करोड़
बाहुबली 1 - 650 करोड़
गदर 2- 691 करोड़
सुल्तान- 614.49 करोड़
लियो- 612 करोड़
नोट-रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर रोबोट 2 (2.0), रजनीकांत की जेलर, प्रभास स्टारर बाहुबली पार्ट 1, सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2, सलमान खान और अनुष्का की फिल्म सुल्तान और मौजूदा साल में रिलीज हुई थलापति सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो वो फिल्में जो 600 करोड़ी क्लब में एंट्री कर 700 करोड़ कमाने से चूकी हैं.
- टॉप डोमेस्टिक कलेक्शन वाली हिंदी फिल्में
जवान- 640 करोड़