दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' के बाद तोड़ा 'गदर 2' का रिकॉर्ड, 'एनिमल' बनी 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म - gadar 2

Animal beats Gadar 2 after Tiger 3 : 'टाइगर 3 को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ने के बाद एनिमल ने अब सनी देओल की फिल्म गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को महज 6 दिनों में क्रॉस कर दिया है. ऐसा करके एनिमल साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने करने वाली फिल्म बन गई है और अब 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

Animal beats Gadar 2
'एनिमल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 1:07 PM IST

हैदराबाद :मारकाट और खून-खराबे से भरी रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फिल्म ने महज दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, एनिमल की वर्ल्डवाइड कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ चुका है. एनिमल ने छह दिनों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर अपनी ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इतना ही नहीं, एनिमल ने साल 2023 में ही रिलीज हुई सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

गदर 2 को छोड़ा पीछे

एनिमल बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब फिल्म ने महज 6 दिनों के कलेक्शन से गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन 524 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. सनी देओल और अमीषा पटेल 'गदर 2' मौजूदा साल की 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए थे. वहीं अब फिल्म पठान के कलेक्शन को पछाड़ने जा रही है.

2023 की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्में

जवान- 1100 करोड़ से ज्यादा

पठान- 1000 करोड़ से ज्यादा

एनिमल- 527.6 करोड़ (6 दिनों में)....ताबड़तोड़ कमाई जारी है...

गदर 2- 524 करोड़

टाइगर 3 - 463 करोड़

पठान को पस्त करेगा एनिमल

बता दें, पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 543 करोड़ का है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1048 करोड़ है. रणबीर आने वाले दिनों में पठान के घरेलू कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते दिख रहे हैं. इसके बाद एनिमल शाहरुख खान की फिल्म जवान के रिकॉर्ड पर चढ़ाई करेंगे.

एनिमल अपने छठे दिन की कमाई से साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान और पठान क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर हैं. अब देखना होगा कि क्या रणबीर कपूर की यह हाई-वोल्टेज वॉयलेंस फिल्म जवान और पठान को पछाड़ पाएगी.

  • एनिमल घरेलू कलेक्शन

पहला दिन- 63 करोड़

दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)

तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)

पहला वीकेंड (3 Days)- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

चौथा दिन- 40 करोड़

पांचवां दिन- 34.02 करोड़

छठे दिन- 30 करोड़

  • एनिमल वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पहला दिन - 116 करोड़

दूसरा दिन -236 करोड़

तीसरा दिन- 360 करोड़

चौथा दिन- 425 करोड़

पांचवां दिन - 481 करोड़

छठा दिन - 527.6 करोड़

ये भी पढे़ं :'एनिमल' ने WEEK 1 पूरा होने से पहले 'टाइगर 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा पीछे, अब 'गदर 2' का टूटेगा रिकॉर्ड
Last Updated : Dec 7, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details