हैदराबाद :साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से दो धांसू फिल्में एनिमल और सैम बहादुर पर्दे पर चल चुकी हैं. सैम बहादुर और एनिमल आज 1 दिसंबर को एक साथ रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्मों को थिएटर्स में ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब दर्शकों की नजर एनिमल और सैम बहादुर के ओपनिंग कलेक्शन पर टिकी हुई हैं. हालांकि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई में सैम बहादुर से काफी आगे निकलती नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं एनिमल और सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन का अनुमानित आंकड़ा क्या है.
सैम बहादुर का ओपनिंग डे कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तकरीबन 55 करोड़ के मामूली बजट (आज के हिसाब से) में बनी सैम बहादुर को फिल्म राजी की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बनाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैम बहादुर ने ओपनिंग डे के लिए 1,03,192 एडवांस टिकट बेची हैं, जिनसे फिल्म को 3.05 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सैक्निल्क की रिपोर्ट बता रही है कि सैम बहादुर ओपनिंग डे पर महज 6 करोड़ का कलेक्शन करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, सैम बहादुर के लिए थिएटर्स में ऑक्यूपेंसी की बात करें तो दिल्ली में इसे 22 फीसदी, तमिलनाडू में 20 फीसदी, असम में 17 फीसदी और तेलंगाना-केरल में 16 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 3फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई है. बता दें, सैम बहादुर को 3 हजार स्क्रीन मिली है.