हैदराबाद :रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए आज 23 नवंबर को दिन बेहद खास है, क्योंकि आज इस स्टारकास्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की खबर आ गई है. सेंसर बोर्ड ने एनिमल को ए सर्टिफिकेट सौंपते हुए इसे एडल्ट कैटेगरी फिल्म का टैग दिया है. इसी के साथ फिल्म एनिमल और उसके ट्रेलर की रनटाइम भी सामने आ चुका है.
एनिमल का रनटाइम 3 घंटे, 21 मिनट और 23 सेकंड का है और इसमें 16 फ्रेम है. वहीं, एनिमल के ट्रेलर के रनटाइम की बात करें तो वो 3 मिनट 35 सेकंड का है. कई फिल्म एक्सपर्ट ने फिल्म का ट्रेलर देख लिया है और इस पर अपने व्यूज दिए हैं. सभी ने एनिमल के ट्रेलर को शानदार रेटिंग देते हुए इस दमदार के साथ-साथ खतरनाक भी बताया है.