मुंबई: अनिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म गदर-2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. उनकी एक्शन फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के करीब है. एक्शन रोमांटिक ड्रामा में सनी देओल और अमीषा पटेल क्रमशः तारा सिंह और सकीना के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखें. इसी बीच गदर के तीसरे फ्रेंचाइजी से जुड़ा अपडेट सामने आया है, जिसकी पुष्टि खुद फिल्म के निर्देशक ने की है.
गदर-2 के बाद, फिल्म के तीसरी कड़ी की चर्चा काफी हो रही है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेकर्स क्या गदर की तीसरी फ्रेंचाइजी लेकर आएंगे या नहीं. इसी बीच फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने फैंस और दर्शकों को हींट दिया है. एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया कि अगले 2-3 साल में वह फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर भी जरूर कुछ करेंगे.