मुंबई : फ्रांस के कांस शहर में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का मेला लगा हुआ है. यहां, देश और दुनिया की सुंदरियां अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. वहीं, बॉलीवुड से भी कई एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज से रेड कार्पेट का पारा हाई कर रही हैं. इस बीच क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले भी अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे हैं. यहां अनिल कुंबले को उनकी पत्नी के साथ रेड कार्पेट पर चलते हुए देखा गया है. क्रिकेटर और उनकी पत्नी शानदार लुक में दिख रहे हैं. अनिल ने खुद कांस फिल्म फेस्टिवल से अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छोड़ी है.
कुंबले का कांस में डेब्यू
अनिल कुंबले यहां अपनी पत्नी चेतना संग मैचिंग देसी लुक में पहुंचे हैं. अनिल कुंबले ब्लैक कलर के वेलवेट बंद गला कोट सेट में दिखे तो वहीं क्रिकेटर की पत्नी गोल्डन बॉर्डर की ब्लैक साड़ी में खूब जंच रही थीं. कपल के इस कॉस्ट्यूम को फैशन डिजाइनर राघवेंद्रा गौतम ने डिजाइन किया है. कुंबल ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर उनके फैंस लाइक का बटन दबा रहे हैं.