WATCH: अनिल कपूर ने 'एनिमल' में प्ले किया था अपना बॉडी डबल?, सामने आया 'झक्कास' एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन का शॉकिंग वीडियो - एनिमल में अनिल कपूर
Anil Kapoor's Body Double in Animal: क्या आपने एनिमल मूवी देखी है? क्या आपको फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर का भी डबल रोल देखने को मिला? जी हां, एनिमल में अनिल कपूर का डबल रोल है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें झक्कास एक्टर अपने डबल रोल के लिए तैयार होते दिख रहे हैं. देखें वायरल वीडियो...
मुंबई: संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर अहम भूमिका में नजर आए. फिल्म में वे रणबीर कपूर के पिता बलबीर सिंह की भूमिका निभाते दिखें. जहां रणबीर कपूर का डबल रोल फैंस और दर्शकों में चर्चा का विषय बना रहा, वहीं कोई यह भी नहीं भूल सकता कि अनिल कपूर का भी डबल रोल था. जी हां. फिल्म में अनिल कपूर भी डबल रोल में नजर आए थे. उनके इस रोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिल्म में एक प्वाइंट पर, अनिल कपूर के ऑनस्क्रीन बॉडी डबल, कैलाश के केरेक्टर को दिखाया गया है. जबकि भूमिका खुद अभिनेता ने निभाई थी, अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भूमिका के लिए अनिल कपूर का कैलाश में अद्भुत परिवर्तन दिखाया गया है.
वायरल वीडियो में, मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट्स के एक ग्रुप को एक्टर को लुक देने के लिए घंटों समय देते हुए दिखाया गया है. उनके बाल सेट करने से लेकर उन्हें कैलाश जैसा दिखने के लिए अलग-अलग मेकअप करने तक की झलक दिखाई गई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा है, 'एनिमल मूवी में अनिल कपूर का डेडिकेशन लेक्स्ट लेवल का है.'
संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर जहां रणविजय सिंह बलबीर की मुख्य भूमिका में दिखें, वहीं अनिल कपूर उनके पिता बलबीर सिंह के किरदार में नजर आए. रणविजय अपने पिता बलबीर पर हुए हमले का बदला लेते दिखें. बॉबी देओल विलेन की भूमिका निभाते हैं, वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की ऑन-स्क्रीन लेडी लव की भूमिका निभाती हैं. फिल्म इस महीने की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई कर ली है. फिल्म ने ओवरसीज पर 700 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने में सफल रही हैं.