दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anil Kapoor: 'फाइटर', 'एनिमल' के लिए अनिल कपूर का 'चैलेंजिंग ट्रांसफॉर्मेशन', तस्वीरें देख बेटी सोनम कपूर का आया ये रिएक्शन - अनिल कपूर सोनम कपूर

अनिल कपूर की आगामी फिल्मों 'फाइटर' और 'एनिमल' के लिए एक चैलेंजिंग ट्रांसफॉर्मेशन पोस्ट किया है. इस पोस्ट पर उनकी बेटी सोनम कपूर समेत अन्य सेलेब्स का रिएक्शन्स आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 11:02 PM IST

मुंबई: अनिल कपूर हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें एक्टिंग में आज के यंगेस्टर एक्टर्स भी अपना टफ कम्पटीटर मानते हैं. 'मिस्टर इंडिया' जल्द ही रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' और सिद्धार्थ आनंद के 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण संग बिग स्क्रीन पर दिखाई देंगे. रविवार को अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने दोनों फिल्मों के लिए किए गए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया है. इस पोस्ट पर अब उनकी बेटी-एक्ट्रेस सोनम कपूर और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का रिएक्शन्स आए हैं.

अनिल कपूर ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ तस्वीरों की सीरीज साझा की है और फैंस को बताया है कि अपने आने वाली फिल्मों के लिए किस दौर से गुजरना पड़ा है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'पिछले साल दो बिल्कुल विपरीत भूमिकाओं के बीच स्विच करना चैलेंजिंग रहा. एनिमल में 65 साल के बलबीर से लेकर फाइटर में 45 साल के एयरफोर्स ऑफिसर तक के लिए जो मैंने यूनिफॉर्म पहना था, उसके लिए सीरियस फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा. अब जब दोनों फिल्में खत्म हो गई हैं, तो मैं दर्शकों द्वारा उन्हें देखने का इंतजार नहीं कर सकता.'

सोनम कपूर और वरुण धवन का रिएक्शन्स
इस पोस्ट पर अनिल कपूर की बेटी-एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है. उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, 'डैड'. वहीं, वरुण धवन ने लिखा है, जब आप सिर्फ 18 साल के हो तो यह सब करना आसान होता है अनिल, जब आप 30 साल के हो जाएं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. वहीं, कोरियोग्राफर फराह खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'पापाजी.' अन्य फैंस ने अनिल कपूर की तस्वीरों पर प्यार बरसाया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details