दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनिल कपूर ने अपने नाती को इस काम में बताया खुद से बेहतर, सोनम बोलीं- वायु अपने नाना को... - अनिल कपूर ने पोते वायु के साथ शेयर की फोटोज

बॉलीवुड के झक्कास स्टार अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी बेटी सोनम कपूर और पोते वायु के साथ फोटोज शेयर कीं. जिनमें उन्होंने वायु को अपनी हैट पहनाई है, और कैप्शन लिखा,'वायु इसे बेहतर तरीके से पहनते हैं'.

Anil Kapoor Pics with Sonam Kapoor and grandson vayu
अनिल कपूर बेटी सोनम और पोते वायु के साथ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 3:24 PM IST

मुंबई: अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फोटो शेयर की जिनमें वे बेटी सोनम कपूर और पोते वायु के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इन थ्रोबैक तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'इसमें कोई डिबेट नहीं है वायु ये हैट बेहतर तरीके से पहनता है'. दरअसल उन्होंने अपनी हैट वायु को पहनाई जिसमें वे खूब जंच रहे हैं. वहीं उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर सोनम ने रिेएक्ट किया,'वायु आपको बहुत मिस करता है नाना...और आपकी हैट को भी'.

कुछ टाइम पहले ही सोनम कपूर ने हसबैंड आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ फोटोज शेयर की थी. उन्होंने वायु के एक साल के होने पर फोटोज शेयर की थी. तस्वीरों के साथ सोनम ने कैप्शन लिखा,'हमारी वायु कल 1 साल का हो गया. हमने परिवार के साथ एक प्यारी पूजा और दोपहर का भोजन किया. हमें आशीर्वाद देने के लिए फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद.

सोनम ने मई 2018 में अपने लॉन्ग टाइम बेस्टफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की. जिसके बाद दोनों 20 अगस्त, 2022 को पैरेंट्स बने और उन्होंने पहले बच्चे के रूप में वायु को जन्म दिया. अनिल कपूर अपकमिंग फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर कपूर के पिता का रोल प्ले करने जा रहे हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, परिणीति चोपड़ा जैसे सितारे अभिनय करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details