मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बीते रविवार को ब्रिटेन किंग चार्ल्स III के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में शानदार स्पीच दिया, जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने 'नीरजा' एक्ट्रेस की स्पीच की तारीफ की. इस कड़ी में सोनम कपूर के पिता-एक्टर अनिल कपूर ने भी अपनी बेटी की सराहना करते हुए बधाई दी. इतना ही नहीं, एक्टर ने अपने बेटी की स्पीच की वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'हमें बहुत गौरवान्वित कर रही हो.' सोनम कपूर कोरोनेशन कॉन्सर्ट के मंच पर पहुंचती हैं और वहां कॉमनवेल्थ के अलग-अलग परफॉर्मेंस के बारे में परिचय देती हैं. सोनम ने स्टीव विनवुड का भी परिचय कराया, जिन्होंने 70-पीस ऑर्केस्ट्रा के साथ अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'हायर लव' का मॉर्डन वर्जन प्रस्तुत किया. उन्होंने अपने स्पीच की शुरुआत 'नमस्ते' से की. 'खूबसूरत' एक्ट्रेस ने स्पीच के दौरान कॉमनवेल्थ की विविधता पर जोर दिया. पिता अनिल कपूर के अलावा सोनम कपूर के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनकी तारीफ की और उन्हें बधाई दी.