मुंबई: अनिल कपूर, बॉबी देओल अपनी आने वाली फिल्म एनिमल की रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने उतरेगी की. इस बीच अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एनिमल के दुश्मन के साथ एक पुरानी तस्वीर फैंस साझा किया है, जिसमें वे शर्टलेस दिख रहे हैं.
'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर ने मंगलवार को फैंस के लिए 'एनिमल' के को-स्टार बॉबी देओल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की है. तस्वीर में अनिल कपूर और बॉबी देओल शर्टलेस नजर आ रहे हैं. दोनों को ब्लैक ट्रॉउजर में कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने अपनी बॉडी मसल्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा है, एनिमल का बाप और एनिमल का एनिमी पोज देते हुए.' फोटो अपलोड होते ही फैंस फलोअर्स की इमोजीज की बाढ़ ला दी है. वहीं, बॉबी देओल ने पोस्ट को लाल दिल वाले इमोजी दिए हैं. ऋतिक रोशन ने भी कमेंट सेक्शन में फायर इमोजीज छोड़े हैं. एक फैन ने लिखा है, 'ओह माय गॉड, ऑसम फोटो है.'