हैदराबाद : 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर का बॉलीवुड में अपना अलग ही क्रेज और स्वैग है. वह हर मायने में हिट हैं, उसमें चाहे उनकी एक्टिंग, ड्रेसिंग स्टाइल और फिटनेस ही क्यो ना हो...सब टिप-टॉप हैं. इन सबसे बड़कर वह बॉलीवुड में एक अच्छे पति, पिता और प्योर फैमिली मैन कहे जाते हैं. दरअसल, अनिल कपूर 24 दिसंबर को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. कहते हैं एज इज जस्ट नंबर....यह कहावत अनिल कपूर पर सबसे ज्यादा फिट बैठती है. यकीन नहीं हैं तो आप खुद अंदाजा लगाएं...66 की उम्र में अनिल कपूर की 26 साल के नौजवान वाली 'झक्कास' फिटनेस आज भी बरकरार है. लेकिन इसके पीछे भी एक्टर का हार्डवर्क है. चलिए जानते हैं...अनिल खुद को फिट रखने के लिए क्या-क्या करते हैं.
हॉट योग और रनिंग
अनिल सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की झलक दिखाते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल हॉट योग करते हैं, जो उन्हें जवान रखने में सबसे ज्यादा मदद करता हैं. सुबह-सुबह रनिंग करना अनिल की आदत बन चुका है, जो उन्हें दिनभर एक्टिव रखती है. इसके अलावा वह बेटे हर्षवर्धन से फिटनेस टिप्स भी लेते रहते हैं. अनिल अधिकतर नॉर्मली एक्सरसाइज करते हैं, जिसमें प्रैंक भी शामिल हैं.