दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik : सतीश कौशिक को जयंती पर याद कर भावुक हुए कई कलाकार, देखें वीडियो - Remembering Satish Kaushik On His Birth Day

फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक का हाल ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इसी बीच मुंबई में उनकी याद में आयोजित 'सतीश कौशिक नाइट' में इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकर भावुक हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

Satish Kaushik
सतीश कौशिक

By

Published : Apr 16, 2023, 6:53 PM IST

मुंबई:हाल ही में दिवंगत हुए सतीश कौशिक की 67वीं जयंती पर अनुपम खेर ने एक स्पेशल प्रोग्राम की मेजबानी की. इवेंट में कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं. 'सतीश कौशिक नाइट' के नाम से आयोजित म्यूजिकल प्रोग्राम में उनके दोस्त और परिवार वाले भी दिवंगत अभिनेता को याद करने पहुंचे थे. प्रोग्राम में कौशिक की बेटी वंशिका ने अपने पिता के लिए एक पत्र पढ़कर सुनाते हुए, उन्होंने बताया कि परिवार के लोग उन्हें हर दिन याद करते हैं. हमारा ही नहीं, प्रशंसकों का भी दिल टूट गया है.

इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें अनुपम खेर द्वारा मंच पर आमंत्रित किए जाने पर अनिल कपूर दुखी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत अनुपम खेर मेहमानों को सतीश कौशिक के साथ अपनी आखिरी बातचीत के बारे में बताते हुए करते हैं. रास्ते में वह अनिल कपूर को ऊपर आने के लिए कहते हैं. शुरू में हिचकिचाते हुए, एक्टर सीढ़ियों से नीचे चले जाते हैं, लेकिन वह टूट जाता है और अपनी सीट पर वापस चला जाता है.

भावनाओं से अभिभूत, अनिल ने खेर से जुड़ने से इंकार कर दिया और अपने दोस्त को उसके बिना जाने के लिए कहा. उन्हें इस हालत में देखकर अनुपम खेर भी रो पड़ते हैं और उन्हें इमोशनल करने के लिए फटकार लगाते हुए बोले अनिल आओ जाओ. अनुपम ने उनसे कहा, इससे पहले कि थार' अभिनेता टूट जाए, वह फिर कहते हैं, 'अनिल तू पागल है. मैं ठीक ठाक तो जा रहा था.

कौशिक की मौत के वक्त अनिल कपूर विदेश में थे. बाद में उसी कार्यक्रम में, उन्होंने बताया कि कैसे सतीश कौशिक उनकी आखिरी फिल्म 'थार' (2022) की शूटिंग के दौरान ठीक नहीं थे. एक्टर ने साझा किया कि कैसे उन्होंने कौशिक को आराम करने और ठीक होने पर ही शूटिंग पर आने की सलाह दी थी. अनिल कपूर ने आगे बताया कि जब हमलोग थार की शूटिंग कर रहे थे, तो मुझे लग रहा था कि वह ठीक नहीं हैं. मैं उनसे कहता था, 'आप अपनी सुविधानुसार आ जाइए. आपको आराम करना चाहिए, और एक ब्रेक लेना चाहिए.' वह मुझे बताते थे कि उन्हें एसिडिक फील हो रहा है.

अनिल कपूर ने बताया कि सतीश कौशिक को काम को लेकर इतना 'जुनून' था कि वे आराम करने के लिए कहने के बावजूद सेट शूटिंग के समय आ जाते थे. बता दें दिल्ली में रहने के दौरान सतीश कौशिक को दिल का दौरा पड़ गया था. इस दौरान उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें-Satish Kaushik : 'फिल्मों की तरह कोई मैजिक हो...और आप', एक्टर की बेटी की भावुक बातें सुन भर आएंगी आंखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details