दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Angelina Jolie : इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर IDF-हमास पर भड़कीं एंजेलिना जोली, बोली- खौफनाक बात... - entertainment news in hindi

Angelina Jolie Condemns IDF-Hamas : एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने आईडीएफ (इजरायली रक्षा बल) और आतंकवादी संगठन हमास दोनों की निंदा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Oct 29, 2023, 10:34 PM IST

लॉस एंजिल्स:हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर आईडीएफ (इजरायली रक्षा बल) और आतंकवादी संगठन हमास दोनों की निंदा की है. गाजा के पूरे क्षेत्र को तबाह कर पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा करने वाले युद्ध को लेकर उन्होंने निंदा की. ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लंबा नोट लिखा. उन्होंने दुनिया के लिए चिंता जताते हुए कहा कि 'मैं परेशान हूं की कैसे मदद की जाए'.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा 'दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह मैंने भी पिछले सप्ताह इजरायल में आतंकवादी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया. मैं सोच रही हूं कि उनकी मदद आखिर कैसे की जाए. मैं भी प्रत्येक बंधक की तत्काल, सुरक्षित वापसी और उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हूं, जो किसी प्रियजन की हत्या का दर्द को झेल रहे हैं. सबसे खौफनाक बात यह है कि बच्चों की हत्या कर दी गई और कई बच्चे अब अनाथ हो गए हैं.

एंजेलिना जोली

'गर्ल इंटरप्टेड' एक्ट्रेस ने कहा कि इजरायल में जो हुआ वह आतंक है. लेकिन, गाजा में नागरिक आबादी पर बमबारी कर निर्दोष जिंदगियों को और दुख नहीं दे सकते, जिनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है, भोजन या पानी तक पहुंच नहीं है. निकासी की कोई संभावना नहीं है और शरण लेने के लिए सीमा पार करने का बुनियादी मानव अधिकार भी नहीं है. बता दें कि एक्ट्रेस एक सोशल वर्कर भी रही हैं और वह अपना समर्थन देती रही हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के साथ भी काम किया है और दुनिया भर में जबरन विस्थापित लोगों के समर्थन में अभियान चलाया है. 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी समूह द्वारा इजरायल पर हमला शुरू करने के बाद से, युद्ध विनाशकारी स्तर तक बढ़ गया है. इस हमले में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी को सील कर दिया है और जवाबी कार्रवाई में हवाई हमले किए हैं.

यह भी पढ़ें:Angelina Jolie-Brad Pitt: ब्रैड पिट के साथ वाइनरी कानूनी लड़ाई में फंसी एंजेलिना जोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details