दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पत्नी नेहा धूपिया को अंगद बेदी ने किया जन्मदिन विश, लिखा Happy Birthday My Juicy Luicy - Angad BediHappy Birthday My Juicy Luicy

अंगद बेदी ने पत्नी नेहा के नाम एक बर्थडे विश पोस्ट डाला है और पत्नी को प्यारे-प्यार शब्दों में जन्मदिन की बधाई दी है.

Etv Bharatअंगद बेदी
Etv Bharatअंगद बेदी

By

Published : Aug 27, 2022, 10:58 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फैंस समेत स्टार सेलेब्स एक्ट्रेस को जन्मदिन की भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. इनमें से एक सबसे खास बधाई नेहा के लिए पति अंगद बेदी की है. जी हां, अब अंगद बेदी ने पत्नी नेहा के नाम एक बर्थडे विश पोस्ट डाला है और पत्नी को प्यारे-प्यार शब्दों में जन्मदिन की बधाई दी है.

अंगद ने पत्नी नेहा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे माई जूसी-लूसी, समय को लूज करने का लूसी, आपके पैसे खर्च करने की जरूरत है, वापस आओ, मैं तुम्हें प्यार करता हूं. बता दें, नेहा और अंगद की लवस्टोरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की पहली मुलाकात जिम में हुई थी. अंगद उस वक्त अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे. अंगद ने नेहा को जिम में देखा और उनपर लट्टू हो गये.

यू मानें कि अंगद पहली ही नजर में नेहा के प्यार में पागल हो गये थे. लेकिन नेहा लड़की हैं, इसलिए उन्होंने उस वक्त अंगद को ज्यादा गौर नहीं किया. बता दें, उस वक्त नेहा रिलेशनशिप में थीं और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को भी अंगद से मिलवाया था.

नेहा के मुताबिक, अंगद से उनकी दूसरी मुलाकात दोस्त की पार्टी में हुई थी. इस दिन नेहा ने अंगद पर गौर किया और खूब बातें कीं. नेहा ने अंगद को फिल्म में एक रोल ऑफर किया और अंगद ने भी हां कर दिया क्योंकि वह तो पहले से ही नेहा पर फिदा थे.

वहीं एक दिन एक पार्टी में करण जौहर ने नेहा को अंगद के मन में उनके लिए क्या है सब बताया. इसके कुछ समय बाद अंगद ने भी देर नहीं की और सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगीं और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. बता दें, नेहा और अंगद ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई. आज कपल के दो बच्चे हैं.

ये भी पढे़ं :Neha Dhupia Birthday, नेहा धूपिया को देखते ही फिदा हो गये थे अंगद बेदी, शादी के लिए बेले थे इतने पापड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details