दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Angad Bedi thanks Salman: 'भाई वो फोन कॉल...', अंगद बेदी ने इस बात के लिए सलमान खान का किया शुक्रियादा, जानें यहां - बिशन सिंह बेदी का निधन

अंगद बेदी ने पिता बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद उन्हें कॉल के लिए बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का शुक्रियादा किया है. इसके लिए अंगद ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

Angad Bedi thanks Salman
पिता बिशन सिंह बेदी के साथ अंगद बेदी-सलमान खान

By ANI

Published : Oct 25, 2023, 7:27 PM IST

मुंबई: एक्टर अंगद बेदी ने बुधवार को अपने पिता, महान भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद उन्हें फोन करने के लिए सुपरस्टार सलमान खान का आभार व्यक्त किया. बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शाहरुख खान और सलमान खान सहित कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

सलमान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया और अंगद को याद दिलाया कि परिवार की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है. उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे भाई अंगद, मुझे तुम्हारे पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ, वे क्या गेंदबाज थे और क्या आदमी. हम एक परिवार के रूप में उन्हें प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. अब आप फैमिली के हेड हो. ऊपर वाला सर देख के सरदारी देता है. आपके पिता एक लीजेंड ब्रदर थे. लव यू अंगद बेदी.'

अब सलमान के ट्वीट का जवाब देते हुए अंगद ने बुधवार को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'आऊंगा को साथ, वरना सत्सियाकाल सर, सलमान खान. भाई वो फोन कॉल मेरे लिए बहुत मान्य रखता है. थैंक्यू.' अंगद ने सलमान खान के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में काम किया है.

बिशन सिंह बेदी का करियर
वहीं, बिशन सिंह बेदी की बात करें तो इस महान स्पिनर ने 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कुल मिलाकर 273 विकेट लिए. खेल के बारे में अपनी गहरी समझ और शानदार गेंदबाजी ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया था.

रिटायरमेंट के समय, बेदी को टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होने का गौरव प्राप्त हुआ. वहीं बाद में कुछ समय के लिए मैनेजर के रूप में कार्य किया. वह नेशनल सेलेक्टर भी रह चुके थें. उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा को 1970 में प्रतिष्ठित पद्म श्री और 2004 में बीसीसीआई के सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details