मुंबई:रिजेक्शन एक ऐसा शब्द है, जिसका दर्द वही समझ सकता है, जिसे यह मिला है. रिजेक्शन झलने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड के वर्सेटाइलएक्टर अंगद बेदी का भी नाम शामिल है. एक्टर जल्द ही आर. बाल्की की फिल्म 'घूमर' में नजर आएंगे. अपकमिंग फिल्म को लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच उन्होंने फैंस संग शेयर किया कि उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. लेकिन एक्टर को लगता है कि धैर्य शोबिज की दुनिया में आगे तक ले जाता है.
एक्टर ने कहा कि 'मुझे फिल्मों से बाहर कर दिया गया था.' 'किसी के लिए यह शौक हो सकता है, लेकिन इसे आप अपनी सीख के तौर पर देखें.' 'आपको धैर्य रखना होगा और रिजेक्शन का सामना दृढ़ता से करना होगा.' 'किसी फिल्म के मिलने के बाद उससे बाहर हो जाना, यह एक दर्दनाक प्रक्रिया है, लेकिन मेरा मानना है कि नियति के पास आपके लिए कुछ और ही योजना है.' उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत सामान्य है कि अचानक कोई और हिट फिल्म देता है और आपको हटा दिया जाता है.