मुंबई:'बुली हाई' में अपने काम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनीशा मधोक ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि सभी भूमिकाएं स्टार किड्स को मिलती हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने लिए मौके खुद बनाएंगी. उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जब सही अवसर पाने की बात आती है तो नेटवर्किंग मायने रखते हैं.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि योग्यता के साथ भाग्य का भी महत्व रखता है. प्राथमिकता के अनुसार कॉटेक्ट वाले अभिनेता को अक्सर अवसर मिलता है. अभिनेत्री ने कहा कि यदि प्रतिभा कड़ी मेहनत नहीं करती तो कड़ी मेहनत प्रतिभा को हरा देती है. हालांकि मुझे अपने देश के बजाय यूनिवर्सल फिल्म इंडस्ट्री में अधिक अवसर मिले हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि यहां मेरी प्रतिभा को महत्व दिया जाता है और मैंने उससे समझौता कर लिया है. मुझे इसकी परवाह नहीं है कि सारी भूमिकाएं भाई-भतीजावाद के पास चली जाएंगी, मैं अपने अवसर खुद बनाऊंगी.