हैदराबाद : साउथ फिल्म 'आरआरआर' की अपार सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने प्रोजेक्ट के लिए कमर कस ली है. फिल्म 'आरआरआर' में राम चरण के काम ने सबको चौंका दिया था और फिल्म में उनके एक-एक सीन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. साउथ के दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली की इस फिल्म में राम चरण के साथ साउथ एक और सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अब फैंस को एक और धमाकेदार फिल्म देने के लिए राम चरण ने तैयार शुरू कर दी है. राम चरण इन दिनों फिल्म R 15 में बिजी हैं और अब उन्होंने फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी दी है.
रामचरण ने पूरा किया शेड्यूल
दरअसल, रामचरण ने मशहूर डायरेक्टर शंकर निर्देशित आरसी 15 प्रोजेक्ट के लिए एक गाना, जो कि न्यूजीलैंड में शूट हुआ, को पूरा कर लिया है. कुछ तस्वीरों के साथ रामचरण ने बताया है कि न्यूजीवलैंड में इस गाना पूरा हुआ, गाना और इसके विजुअल्स मस्त हैं, @shanmughamshankar garu , @boscomartis & @dop_tirru आपने गाने में जान डाल दी है, कियारा तुम हमेशा की तरह स्टनिंग हो, थामन आपके म्यूजिक ने फिर धमाका किया,
नए मिशन पर निकले थे राम चरण
इससे पहले 'मगधीरा' एक्टर राम चरण ने सोशल मीडिया पर अपने अगले शेड्यूल की तैयारी का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में देखा जा रहा था कि राम चरण अपने अगले शेड्यूल के लिए देसी अंदाज में हैवी वर्कआउट करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने जोरदार कैप्शन भी लिखा था.
इस वीडियो के कैप्शन में राम चरण लिखा था, 'अपने अपकमिंग शेड्यूल के लिए तैयार हूं, वर्कआउट के लिए कोई वेकेशन नहीं'. इसे उनके 2 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक भी किया था.
इस वीडियो में देखा जा रहा था कि ट्रेनर की मदद से राम चरण वेट-लिफ्टिंग के अलग-अलग सेट करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो के बैकग्राउंड में जोश जगा देने वाला साउंड भी चल रहा था.